झारखंड कोरोना @1605

गुरुवार को झारखंड में 54 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

रांची- झारखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में कोरोना के आंकड़े में इजाफा लगातार जारी है। गुरुवार को राज्य में कुल 54 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। जिसमें रांची से 09, रामगढ़ से 07, कोडरमा से 05, गुमला से 05, सिमडेगा से 20, सरायकेला से 02, लातेहार से01 और जमशेदपुर से 05 संक्रमित मिले। झारखंड में मरीज़ों का कुल आंकड़ा 1605 हो गया। जिसमें 967 एक्टिव केस हैं, 630 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और 8 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।

गौरतलब है कि बुधवार को राज्य में 128 संक्रमित मिले थे, जिसमें बोकारो से 2, चतरा से 5, जमशेदपुर से 20, गिरीडीह से 19, हजारीबाग से 7, खूंटी से 2, कोडरमा से 12, लोहरदगा से 5, पाकुड़ से 12, पलामू से 7, रामगढ़ से 2, सरायकेला से 2, सिमडेगा से 31 और चाईबासा से 2 मरीज मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *