सूबे में कोरोना 600 के पार, रविवार को मिले 19 नये मरीज़ों के साथ झारखंड@613

रांची- झारखंड के लिए रविवार का दिन थोड़ा राहत भरा रहा। रविवार को राज्य में सिर्फ 16 कोरोना का संक्रमित मरीज मिले। कोरोना का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है। रविवार को कोरोना के रफ़्तार में थोड़ी कमी आयी है, रुका नहीं है। सूबे में आज को कुल 19 मरीज मिले हैं। इसके साथ हीं राज्य में कोरोना का आंकड़ा 613 तक पहुंच गया है। जिसमें जमशेदपुर से 10, हजारीबाग से 03, साहिबगंज से 02, धनबाद से 01, लोहरदगा से 01 तथा रांची व रामगढ़ से 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। आज सामने आये 19 मरीज़ों के साथ झारखंड में कोरोना +ve मामलों की कुल संख्या 613 हो गयी है।

केंद्र सरकार ने अब lockdown में ढील देने का अलान कर दिया है। अब एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए कोई इजाज़त लेने की आवश्यकता नहीं है। इसका मतलब ये नहीं है की ख़तरा खत्म हो गया है, बल्कि और बढ़ गया है। अब हमें कोरोना के साथ जीना सिखना होगा और अपनी और अपनो की सुरक्षा के लिये सतर्क रहना होगा। हम सब की हिफ़ाज़त के लिये राज्य सरकार बार-बार अपील कर रही है की आप अनावश्यक अपने घर से बाहर ना निकले, अपने घरों में रहे सुरक्षि रहें। इसलिए सरकारी निर्देशों का पालन करें और अपनी और अपनो के सुरक्षा का ख़याल रखें और दुआ करे की ईश्वर कोरोना पीड़ित मरीज़ों और झारखंड को महफूज रखें। इसी में हम सबकी भलाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *