कृषि मंत्री ने किया एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन

कृषि मंत्री ने किया एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन

रांची- झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल ने आज एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया , जहां कृषि के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा निवेष कैसे किया जा सके कृषि अवसंरचना कोष, और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत इसे लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जहाँ चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित विभिन्न राज्यों से भी इन्वेस्टर रांची पहुंचे थे,

इस कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री श्री बादल ने कहा कि झारखंड बने 20 साल हो गए हैं पर पहली बार कृषि को आगे ले जाने के लिए किसानों की स्थिति बेहतर करने के लिए काम किए जा रहे हैं, इस कार्य को हम अकेले नहीं कर सकते हैं, आप जैसे उद्योगपतियों की आवश्यकता इस राज्य को है जो कृषि के क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट करें ,आपकी ओर बढ़े आशा भरी निगाहों से पूरे राज्य के किसान देख रहे है, आप उनकी आशा और उम्मीदों पर खरा उतरे मैं आपसे यही अपेक्षा करता हूं।

मुझे आज मुख्यमंत्री एकादश और पत्रकार एकादश के बीच होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जाना था, लेकिन मैंने अपने उस कार्यक्रम को अचानक स्थगित कर दिया, सिर्फ इस वजह से कि किसानों को आज आपकी जरूरत है, किसान के साथ यदि आप समन्वय स्थापित करेंगे और खेती के क्षेत्र में उद्योग को स्थापित कर बेहतर कार्य करेंगे तो इससे हमारे राज्य के किसानों के चेहरे पर खुशियां दिखेंगी।

किसान आज भी प्रकृति पर निर्भर करते हैं, लेकिन इन किसानों के चेहरे पर हम खुशी ला सकते हैं। यदि आप हमारा सहयोग करें, राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि वह बेहतर काम कर किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दे। आप लाखो किसानों को लाभ पहुंचाने का काम कर सकते हैं, मुझे अपने विभाग पर पूरा भरोसा है जो दिन रात मेहनत कर किसानों को आगे ले जाने का काम कर रही हैं हम सभी को जीडीपी में कृषि का योगदान ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना है। आप निवेष करे हम आपको सहयोग करने के लिए तैयार है।

वहीं कृषि विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीख ने कहा की पुरानी जमाने में यदि खेती की बात शहरी क्षेत्र के लोगों से की जाती तो वह इसे मजाक समझते, पर लगातार कृषि क्षेत्र में बदलाव हो रहा है कृषि आज उद्योग का रूप ले चुका है, यहां काफी संभावनाएं हैं राज्य सरकार कदम से कदम मिलाकर आप सभी के साथ चलने को तैयार है। अर्बन फार्मिंग भी बजट में रखा गया है। अब सभी वर्ग के लोग खेती में इंटरेस्ट ले रहे हैं, हॉर्टिकल्चर फ्लोरीकल्चर के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं, जैविक खेती में भी काफी संभावना है, रांची में कई लोग हैं जो इस क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं यदि आप सभी को सरकार से लाभ लेने में कोई परेशानी होती है तो आप अभिलंब विभाग के किसी भी पदाधिकारी से आकर अपनी शिकायत कर सकते हैं।

वहीं कृषि विभाग की निदेशक निशा उरांव ने कहा कि कैपिटल इन्वेस्टमेंट हमारे लिए ईंधन का उपयोग करेगा ,आप के अलग-अलग निवेश से रोजगार का सृजन होगा ,अर्थव्यवस्था के आप पहिया हैं आज के इस कार्यशाला से एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है, कृषि से ही हम कोरोना काल में भी लड़ने में सफल हुए, कृषि के क्षेत्र में आप निवेश करें निश्चित रूप से ज्यादा से ज्यादा लाभ आपको दिखेगा। पीपीपी मोड में उद्योग लगाने का कार्य आप करें।

कार्यशाला में आए हुए विभिन्न किसानों ने और उद्योगपतियों ने भी अपनी बातों को सरकार से साझा किया, कार्यक्रम में नाबार्ड के अधिकारी, SLBCके प्रतिनिधि, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, विभाग के पदाधिकारी संतोष कुमार जी और जिला कृषि पदाधिकारी विकाश कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *