अमृत वाहिनी पोर्टल और ऐप बनने लगा कोरोना पीड़ितों के लिए सहायक

तीन दिनों में 23,575 लोगों ने वेबसाइट विजिट किया 356 ने कराई बुकिंग और 37,375 लोगों ने चैट के जरिए जरूरी जानकारियां प्राप्त की

रांची- कोरोना संक्रमण से निपटने और संक्रमित लोगों को राहत देने का प्रयास अब परिणाम दिखाने लगा है।इन्हीं प्रयासों के तहत बीते सात मई को मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अमृत वाहिनी वेब पोर्टल और ऐप लॉन्च किया था। इस पोर्टल और ऐप से कोविड के मरीजों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की जानकारी व बुकिंग कराने की सुविधा दी गई है। ऐसे में सरकार की इस नई पहल से मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी राहत मिली है।

अबतक 23,575 लोगों ने विजिट किया, 356 लोगों ने बुकिंग कराई

अमृत वाहिनी पोर्टल पर अभी तक कुल 23,575 लोगों ने विजिट किया है। वहीं इसके द्वारा 356 मरीजों ने अस्पतालों में बेड की बुकिंग कराई है। इसके अलावा चैट बॉक्स पर 37,375 लोगों ने चैट के जरिए जरूरी जानकारियां हासिल की है। मरीजों ने कोविड से संबंधित चिकित्सीय परामर्श, प्लाज्मा दान, आहार चार्ट से संबंधित जानकारी प्राप्त की है।

मिल रहा है राहत, परेशानी हो रही है कम

पूरे राज्य में रोजाना आने वाले संक्रमितों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही है। वहीं, कोविड की वजह से होने वाली मौतों की संख्या भी घटी है। अस्पतालों के चक्कर काटने वालों की संख्या में काफी कमी आई है। मरीजों को घर बैठे ही समुचित जानकारी मिल रही है। जिन्हें बेड चाहिए वे घर बैठे ही बुकिंग करा पा रहे हैं। ऑक्सीजन की उपलब्धता सहित अन्य जानकारियां भी मिल रही है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि अमृतवाहिनी एवं चैटबॉट का अभी तक 37,000 से अधिक लोगों ने फ़ायदा उठाते हुए आवश्यक जानकारियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताया गया है कि अभी तक 356 लोगों ने इसके माध्यम से अस्पतालों में बेड भी ऑनलाइन बुक कराया है। कृपया आवश्यकता होने पर राज्य सरकार की इस पहल का लाभ अवश्य लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *