राष्ट्रविरोधी शक्तियां नहीं चाहती आपका विकास हो – रघुवर दास

कांग्रेस के 60 साल के शासनकाल का आंकलन 5 वर्ष के भाजपा के शासनकाल से करें। वर्तमान सरकार ने घर घर बिजली, घर घर एलपीजी, स्वास्थ्य की सुविधा, सड़क, मुफ्त आवास समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। सिमडेगा में गरीबी है विकास से यह अछूता है। यही वजह रही कि वर्तमान सरकार ने अतरिक्त बजट का प्रवधान करते हुए सिमडेगा के विकास हेतु 50 करोड़ रुपये दिया। अब भी कुछ काम अधूरे रह गए हैं जिन्हें हमने आपके सर्वांगीण विकास के लिए करना है। इसलिए आप फिर से हमें आशीर्वाद दें और झारखण्ड के विकास को गतिमान रखें। यही कार्य अगर 60 साल सत्ता में रहने वाली कांग्रेस और झारखण्ड नामधारी पार्टियां करती तो सिमडेगा समेत पूरे राज्य की स्थिति कुछ औऱ होती। इन पार्टियों ने सिर्फ और सिर्फ आदिवासियों के नाम पर गरीबों के नाम पर राजनीति कर अपना स्वार्थ साधा। आपने एक मजदूर को राज्य का मुखिया बनाया। तब से लेकर अब तक यह मजदूर राज्य की जनता के कल्याण में जुटा है। बस उन बातों को कार्यों का लेखा जोखा आपके समक्ष रखने आया हूं, क्योंकि लोकतंत्र में आप ही सर्वोपरि हैं। ये बातें रघुवर दास ने जोहार जन आशीर्वाद योजना के क्रम में बसिया में आयोजित जनसभा में कही।

रघुवर दास ने कहा कि सिमडेगा में राष्ट्रविरोधी शक्तियां सक्रिय हैं। ये शक्तियां नहीं चाहती कि आदिवासियों का विकास हो। इनका काम आपको गुमराह करना है। ये कहते हैं भाजपा की सरकार आपकी जमीन छीन लेगी। लेकिन 5 वर्ष के कार्यकाल में वर्तमान सरकार ने किसी की जमीन नहीं छीनी। हम तो विकास के पक्षधर हैं और रहेंगे।

रघुवर दास ने कहा कि सिमडेगा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में अंतिम सांस ले रहे उग्रवादियों आत्मसमर्पण करो। सरकार आपको समय दे रही है। मुख्यधारा से जुड़ जाओ। नहीं तो पाताल से भी ढूंढ कर मारेंगे। हमें भयमुक्त झारखण्ड बनाना है इस कार्य में जो बाधक होगा, उससे सख्ती से निपटा जाएगा। उग्रवादी राज्य के विकास कार्य के बाधक हैं। वर्तमान सरकार ने 5 वर्ष के कार्यकाल में उग्रवादियों की कमर तोड़ने का कार्य किया है, इस बात का अनुमान आपको भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *