भाजपा सदस्यता मंच पर आखिर क्यों मचा बवाल ?

झामुमो का दामन छोड़ भाजपा में शामिल होने आए ऑक्सफोर्ड स्कूल के मालिक शशिभूषण मेहता को विरोध का सामना करना पड़ा। भाजपा प्रदेश कार्यालय में उस समय हंगामा बरपा जब शशिभूषण भाजपा में शामिल हो रहे थे। भाजपा कार्यालय में मृतक सुचित्रा मिश्रा के दोनों बेटे अभिषेक और आशुतोष पार्टी कार्यालय पहुंच कर मेहता का विरोध करने लगे। इन लोगों ने मंच पर आकर भी हंगामा किया। मारपीट के दौरान अभिषेक मिश्रा और आशुतोष मिश्रा को मेहता के समर्थकों ने मंच से नीचे फेंक दिया। बता दें कि सदस्यता मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि शशिभूषण मेहता के ऊपर ऑक्सफोर्ड स्कूल की वार्डन सुचित्रा मिश्रा की हत्या का आरोप है और फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं। अभिषेक का कहना है कि पार्टी को ऐसे लोगों से बचना चाहिए, इन्हें पार्टी में शामिल नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से पार्टी की छवि खराब होती है। ये व्यक्ति मेरी मां का हत्यारा है।

वहीं शशिभूषण मेहता का कहना है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ-साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। मेहता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा से वे पूर्णतः सहमत हैं, इसलिए वे भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का निर्णय लिया है। मारपिट के मामले में उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझ कर मुझे टारगेट कर मेरा विरोध कर रहे हैं।

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि हमनें कार्यकर्ताओं से उन्हें रोकने को कहा, अगर वे यहां नहीं आते तो सब कुछ शांति से हो जाता। यह पूरा घटनाक्रम जांच का विषय है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *