भारतीय लोक कल्याण संस्थान ने 200 लोक कलाकारों को आर्थिक मदद की ।

रांची- भारतीय लोक कल्याण संस्थान ने 200 लोक कलाकारों को आर्थिक मदद की । झारखंड राज्य की कला संस्कृति के क्षेत्र की अग्रणी संस्था भारतीय लोक कल्याण संस्थान कलाकारों के कल्याणनार्थ 20 वर्षों से कार्य कर रही है ।कोरोना वायरस संक्रमण और उसको लेकर घोषित लॉकडाउन के कारण कलाकारों के समक्ष आर्थिक तंगी और अन्य समस्याएं उत्पन्न हो गई है। जन-वितरण प्रणाली के माध्यम से किसी तरह कलाकारों को राशन तो मिल जा रहा है, मगर कार्यक्रम ना होने के कारण उनके हाथ में आज एक रूपया भी नहीं है, जिससे कि वे अपनी जरूरत के सामग्रियों को खरीद सकें।ऐसे में भारतीय लोक कल्याण संस्थान ने राज्य के सभी 24 जिलों के 200 कलाकारों के बीच 500-500 ₹ एनएफटी के माध्यम से भेज दी है। इसके अलावा झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन एवं आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन को भी ₹5000-5000 रुपए कीआर्थिक सहयोग दी है। इसके पूर्व भी संस्था के द्वारा लोक कलाकारों के बीच सूखा राशन चावल, दाल, आलू तेल, मसाला आदि का वितरण किया गया था। इस कार्य हेतु झारखंड के लोक कलाकार एवं झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन एवं आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य ने हृदय से संस्था का धन्यवाद किया है। साथ ही आज पुनदाग में फंसी जमशेदपुर की 15 बच्चियां जिनके पास खाने का राशन नहीं था। उन्हें 25 केजी चावल एवं 5 किलो दाल का सहयोग संस्था के द्वारा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *