सीसीएल कमांड क्षेत्रों के 120 युवाओं को प्रशिक्षण के उपरांत कैम्पस प्लेसमेंट

हम बच्‍चों का भविष्‍य संवारते हैं, इसलिए कोयला निकालते हैं सीएमडी, सीसीएल

गरीब, ग्रामीणों एवं श्रमिकों का सर्वागींण विकास के अपने उद्देश्‍य की ओर बढ़ते हुए आज 10 जनवरी को सीसीएल दरभंगा हाउस स्थित ‘विचार मंच’ में ‘नियुक्ति पत्र वितरण समारोह’ में सीसीएल कमांड क्षेत्र के 120 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। प्‍लास्टिक इंजीनियरिंग में यह प्रशिक्षण कोल इंडिया एवं सीपेट के मध्‍य प्रशिक्षण अनुबंध के अंतर्गत आयोजित किया गया जिसमें सीसीएल द्वारा अपने कमांड क्षेत्रों के 120 युवाओं को छ: माह के प्रशिक्षण के लिए नामंकित किया गया था। बैच के सभी युवाओं को प्रशिक्षण के उपरांत कैम्‍पस प्‍लेसमेंट के माध्‍यम से देश के विभिन्‍न प्‍लास्टिक कंपनियों में रोजगार प्राप्‍त हुआ जिन्‍हें आज नियुक्ति पत्र सौंपा गया। सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने सभी लाभूकों को नियुक्ति पत्र अपने हाथों से वितरण किया। इस अवसर पर सीपेट, रांची के निदेशक ए.के. राव, सीसीएल सीवीओ ए.के. श्रीवास्‍वत सहित महाप्रबंधक (सीएसआर) ए.के. सिंह, महाप्रबंधक (एचआरडी) एस.के. सिंह एवं सीपैट वरीय तकनीकी अधिकारी बी. श्रीकर,  अभिजित लकड़ा, अभिषेक बख्‍शी सहित अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित थे।

समारोह के मुख्‍य अतिथि सीएमडी सीसीएल गोपाल सिंह ने चयनित प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र देते हुए, उन्‍हें बाधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि आप जिस भी कंपनी में कार्य करें पूरी तत्‍परता से करते हुए एक उदाहरण प्रस्‍तुत करें। आप सभी झारखंड के ब्रांड अम्‍बेडसडर हैं और राज्‍य की छवि निर्माण आप सभी के कार्य एवं व्‍यवहार से बनेगी। सिंह ने कहा कि सीसीएल इस वर्ष अपने परियोजना प्रभावित परिवारों एवं कर्मियों के सर्वागींण विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पेयजल, रोज़गार एवं पर्यावरण पर विशेष बल दे रहा है। झारखंड को प्रत्‍येक क्षेत्र में अपने स्‍वर्णिम उपस्थिति दर्ज कराने के लिए राज्‍य के युवाओं को आगे आना होगा। उन्‍होंने जोर देते हुए कहा कि झारखंड के युवाओं में अपार क्षमता है, आवश्‍यकता है तो सिर्फ उपयुक्‍त सुविधाओं और अवसर की जिसे सीसीएल अपनी कायाकल्‍प योजनाओं के माध्‍यम से पहुंचा रहा है। सीवीओ, सीसीएल ए.के. श्रीवास्‍तव ने सभी चयनित उम्‍मीदवारों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आप सभी अपने कैरियर में इसी तरह निरंतर आगे बढ़ते रहे और सफलता प्राप्‍त करें। निदेशक ए.के. राव ने उपस्थित सभी को पावर प्रजेंटेशन के माध्‍यम से सीपेट के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। उन्‍होंने संस्‍थान में दिये जा रहे प्रशिक्षण के साथ-साथ सुविधाओं के बारे में भी बताया। राव ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि हम अपने प्रशिक्षुओं को अधिक से अधिक प्रैक्‍टीकल ट्रेनिंग दें। संस्‍थान से युवाओ की कैम्‍पस प्‍लेसमेंट के माध्‍यम से 10 से 16 हजार रूपये तक के वेतन की रोजगार विभिन्‍न प्राईवेट कंपनियों में मिलता है।

स्‍वागत भाषण महाप्रबंधक (एचआरडी) एस.के. सिंह ने किया जबकि धन्‍यवाद ज्ञापन मुख्‍य प्रबंधक (सीएसआर) के.ए. सुन्‍दर ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाप्रबंधक (सीएसआर) ए.के. सिंह एवं उनकी टीम का सक्रिय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *