झारखंड में कोरोना 1400 के भी पार@1422

सोमवार को झारखंड में 92 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, कुल आंकड़ा हुआ 1422

रांची– झारखंड में कोरोना का कहर प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। आये दिन कोरोना का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। पहले के अपेक्षा अब तो कोरोना की बाढ़ सी आ गयी है। लेकिन मंगलवार का दिन थोड़ा राहत भरा रहा। सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को देर शाम तक 92 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमें सरायकेला से 03, कोडरमा में 16, लोहरदगा में 9, गुमला में 3, चतरा में 6, गढ़वा में 2, रामगढ़ में 3, पलामू में 2, रांची(रिम्स) में 4, सिमडेगा में 24, जमशेदपुर में 10, चाइबासा में 10, कोरोना+ve मरीज मिलें हैं। आज झारखंड में कोरोना की कुल संख्या 1422 हो गया। राज्य में 854 एक्टिव केस हैं, 559 संक्रमित ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं और 8 संक्रमित मरीज़ों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

गौरतलब है कि आठ जून मंगलवार को राज्य में अबतक का सर्वाधिक 187 संक्रमित मिले थे। ये आंकड़ा राज्य की स्थिति के लिये चिंताजनक है। अब तो यूँ माने कि फिर से खुद को lockdown करने का समय आ गया है। Unlock 1.0 में कोरोना का खतरा और बढ़ गया है। यदि जनता अब नहीं संभली तो घर के बाहर कोरोना उनका इंतज़ार कर रहा है और अपना शिकार बना सकता है। इसलिए घर में रहें, सुरक्षित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *