लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से आए मजदूरों का किया गया कोरोना टेस्ट

• 1375 मजदूरों की हुई कोरोना जांच • लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से आए मजदूरों की हुई टेस्टिंग • आधी रात से तैनात रहे कोरोना वारियर स्वास्थ्यकर्मी • एसडीएम सदर रांची, सीओ नामकुम एवं सीओ नगड़ी की देखरेख में हुई टेस्टिंग

रांची- उपायुक्त रांची छवि रंजन के निर्देशानुसार हटिया रेलवे स्टेशन पर आज तड़के आनेवाले मजदूरों की कोविड टेस्टिंग की गई।पदाधिकारियों की देखरेख में कई गई टेस्टिंग, एसडीएम रांची सदर उत्कर्ष गुप्ता , सीओ नामकुम सुरेन्द्र उरांव, सीओ नगड़ी संतोष कुमार शुक्ला की देखरेख में मजदूरों की टेस्टिंग की गई। मध्य रात्रि से ही कोरोना वारियर तैनात थे, रातभर जगकर टेस्टिंग किया गया। सभी स्वास्थ्यकर्मी, पारा मेडिकल स्टाफ्स, लैब टेक्नीशियन मध्य रात्रि से ही अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर कोरोना जांच दल के साथ उपस्थित थे। अनवरत कार्य करते हुए उन्होंने 1375 यात्रियों की कोविड जांच को सम्पन्न किया। ज्ञात है कि मजदूरों से भरी हुई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई से हटिया स्टेशन पहुंची। सभी मजदूरों का कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार टेस्टिंग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *