रांची सदर अस्पताल के सभी फ्लोर पर चिकित्सकों, मजिस्ट्रेट्स और पैरामेडिकल स्टाफ्स की प्रतिनियुक्ति

डीडीसी तथा एसडीएम सदर ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

नव प्रतिनियुक्त परिक्ष्यमान आईएएस अधिकारियों ने भी किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

इलाजरत कोविड-19 मरीजों को और बेहतर सुविधा हेतु विशेष कार्य योजना

120 अतिरिक्त ऑक्सीजन सपोर्टेड बैड तैयार किए जा रहे हैं, कुल 360 ऑक्सीजन बेड हो जाएंगे तैयार

सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त संख्या में कई गई प्रतिनियुक्ति

डीपीएम को लोजिस्टिक्स की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश

रांची- उप विकास आयुक्त रांची श्री विशाल सागर अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर श्री उत्कर्ष गुप्ता तथा नव प्रतिनियुक्त छह परिक्ष्यमान आईएएस अधिकारियों ने आज सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।

सदर अस्पताल में भर्ती किए गए कोविड-19 मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु एक विशेष कार्य योजना तैयार की गई है। इस कार्य योजना के आधार पर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

■ 2 डॉक्टर, 1 मजिस्ट्रेट, 1 बीपीएम हरेक फ्लोर पर प्रतिनियुक्त

■प्रत्येक फ्लोर पर वरीय चिकित्सक भी तैनात

निरीक्षण के क्रम में सदर अस्पताल में उपलब्ध मानव संसाधन एवं लॉजिस्टिक्स की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में यह निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक फ्लोर पर दो चिकित्सक कोविड मरीजों की निरन्तर देखभाल के लिए हमेशा कार्यरत रहेंगे। इसके अतिरिक्त सभी फ्लोर पर एक वरिष्ठ चिकित्सक भी प्रतिनियुक्त रहेंगे जो चिकित्सकीय व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग करते रहेंगे। प्रत्येक फ्लोर पर एक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे तथा एक प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक भी उपलब्ध रहेंगे।

■ पैरामेडिकल स्टाफ्स और स्वास्थ्यकर्मी भी 24×7 रहेंगे उपलब्ध

इसके अलावा पर्याप्त संख्या में पारा मेडिकल स्टाफ्स, स्वास्थ्य कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है जो लगातार कोविड-19 मरीजों की सेवा सुश्रुषा में लगे रहेंगे। और समय-समय पर उन्हें दवा तथा इंजेक्शन लगाने का कार्य करेंगे। बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

■ पर्याप्त पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी भी रहेंगे मौजूद

प्रत्येक फ्लोर पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। कोरोना वारियर्स कार्यरत चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ्स के साथ कोई भी बदसलूकी या अभद्र व्यवहार की घटना को रोकने हेतु पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

■ 120 और ऑक्सीजन सपोर्टेड बैड तैयार किए जा रहे हैं

वर्तमान में 300 बेड कोविड-19 मरीजों के उपचार में प्रयुक्त किए गए हैं, जिसमें 240 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड है और 60 आईसीयू बेड है। शीघ्र ही 120 अतिरिक्त ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड नए लगाए जाएंगे। इस प्रकार कुल 360 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड कोरोना मरीजों की उपचार के लिए उपलब्ध होंगे।

■पर्याप्त मात्रा में लोजिस्टिक्स उपलब्ध

प्रत्येक फ्लोर पर पर्याप्त मात्रा में हैंड सैनिटाइजर, हैंड ग्लब्स, मास्क इत्यादि उपलब्ध हैं। सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं मेडिकल स्टाफ्स को निर्देशित किया गया है कि लगातार सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहेंगे और कोविड -19 प्रोटोकॉल के अनुरूप सुरक्षा मानकों का अनुपालन करेंगे। जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम स्वास्थ्य) को समय-समय पर इन उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निदेश दिया गया।

6 आई ए एस अधिकारी रांची जिला में प्रतिनियुक्त दीपक कुमार दुबे, दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सौरभ कुमार भुवानिया, सैयद रियाज अहमद, मो0 जावेद हुसैन और संदीप कुमार मीणा सहित 6 परिक्ष्यमान आईएएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कोविड-19 की रोकथाम हेतु रांची जिला में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *