व्यापार करें और ईमानदारी से लोन चुकाएं – रघुवर दास

ऋण लेकर ईमानदारी से कार्य किया और ऋण भी चुकाया – रघुवर दास

बात पुरानी है, लेकिन प्रासंगिक। मैंने भी एक बार स्वरोजगार और परिवार की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए बैंक से 5 लाख का लोन लिया था। ऋण लेकर मैंने “जनता इलेट्रिकल” नामक दुकान का संचालन शुरू किया। उस समय कोलकाता से बल्ब लाकर बेचा करता था। ऋण लेकर ईमानदारी से कार्य किया और बैंक का ऋण भी चुकाया। आप भी ईमानदारी से कार्य करें और ऋण भी जरूर चुकाएं। ऐसा करने से आपको और भी बड़ा ऋण मिलेगा। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने रिम्स आडिटोरियम में एसटी, एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और दिव्यांग जनों के बीच ऋण एवं परिसंपत्ति वितरण समारोह में कही। श्री दास ने कहा आप सभी सत्य की राह पर चलें। यह आपको सुकून देगा। जितना संघर्ष आप करेंगे। उतना मजबूत आपका व्यक्तित्व होगा।

मुझे पुरानी जिंदगी याद थी, इसलिए किया बजट का प्रावधान

मुख्यमंत्री ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग, पिछड़ा वर्ग वित्त निगम के लिए अलग से बजट का प्रवधान किया ताकि, सभी को रोजगार व स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा सके। यही वजह है आज आपके सभी को लोन मिल रहा है। मुझे मेरे पुराने दिन याद थे। लोन लेने का अनुभव मुझे है कि किस प्रकार बैंक से लोन लेने में परेशानी होती है। 19 साल में पहली बार अल्पसंख्यक समुदाय को कल्याण विभाग के माध्यम से वर्तमान सरकार ऋन उपलब्ध करा रही है। 2014 से पूर्व 14 वर्ष में इस श्रेणी में सिर्फ 4 हजार लोगों को लोन उपलब्ध कराया गया। वर्तमान सरकार साढ़े 4 वर्ष में इस श्रेणी में ढाई हजार लोगों को लोन प्रदान कर रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध करा रही है।

25 प्रतिशत अनुदान पर देंगे वाहन, ग्रामीण क्षेत्र में करें परिचालन

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन की असुविधा देख पीड़ा होतो है। आप को सरकार 25 प्रतिशत अनुदान पर व्यवसायिक वाहन उपलब्ध कराएगी। बैंक से ऋण निर्गत कराना सरकार का काम आप आगे आएं सरकार आपके साथ है। ग्रामीणों को यह सुविधा नहीं होने से परेशानी होती है। साथ ही ऋण लेने वाले सभी लोगों से अनुरोध करूँगा की आप श्रम शक्ति अभियान से जुड़कर अपना निबंधन अवश्य करा लें। यह योजना आपके भविष्य में सहायक होगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग कमाल खान, अध्यक्ष राज्य अनुसूचित आयोग श्री शिवधारी राम, सचिव कल्याण विभाग श्रीमती हिमानी पांडे, आदिवासी कल्याण आयुक्त श्री शिशिर कुमार सिन्हा, विशेष सचिव कल्याण श्री सुबोध कुमार सोरेन, अपर सचिव कल्याण विभाग निसार अहमद समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *