पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय नहीं लड़ेंगे चुनाव

पटना- बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे इस बार विधानसभा चुनाव नही लड़ेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि, “अपने अनेक शुभचिंतकों के फ़ोन से परेशान हूँ। मैं उनकी चिंता और परेशानी भी समझता हूँ। मेरे सेवामुक्त होने के बाद सबको उम्मीद थी कि मैं चुनाव लड़ूँगा लेकिन मैं इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहा। हताश निराश होने की कोई बात नहीं है। धीरज रखें। मेरा जीवन संघर्ष में ही बीता है। मैं जीवन भर जनता की सेवा में रहूँगा। बिहार की जनता को मेरा जीवन समर्पित है। अपनी जन्मभूमि बक्सर की धरती और वहाँ के सभी जाति मज़हब के सभी बड़े-छोटे भाई-बहनों माताओं और नौजवानों को मेरा पैर छू कर प्रणाम! अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें।” आपको बता दे कि विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जिस तरह से गुप्तेश्वर पांडे ने वीआरएस लिया था, और जेडीयू की सदस्यता ग्रहण किया था उससे लोगो को उम्मीद थी कि इसबार वे अपने क्षेत्र बक्सर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। लेकिन आज एनडीए गठबंधन के ओर से बीजेपी के परशुराम चतुर्वेदी उम्मीदवार बनाए गए है। वे बीजेपी के टिकट पर बक्सर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *