हाशिये पर खड़े लोगों के उत्थान के लिए सरकार तत्पर

वित्तीय वर्ष 2019- 20 में सीएसआर के तहत 425 करोड़ रुपये किया गया व्यय

हाशिये पर खड़े लोगों के उत्थान व उन्हें लाभान्वित करने के लिए हो व्यय…उद्योग सचिव

रांची– उद्योग सचिव पूजा सिंघल की अध्यक्षता में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी ( सी.एस.आर) की तीन दिवसीय बैठक मंगलवार को सम्पन्न हो गई। बैठक में 31 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने सीएसआर फण्ड के तहत झारखण्ड में किये गए कार्यों से उद्योग सचिव को अवगत कराया।

बेहतर परिणाम देना है

उद्योग सचिव ने कहा कि कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत लाभुकों और योजनाओं के चयन में पूरी सतर्कता बरतने का प्रयास करना श्रेष्ठकर होगा। यह महत्वपूर्ण है कि प्रभावी परिणाम प्राप्त करने के लिए सीएसआर फण्ड का विश्लेषण लगातार हो। फण्ड का उपयोग हाशिये पर खड़े लोगों के उत्थान व उन्हें लाभान्वित करने के लिए होना चाहिए।

वित्तीय वर्ष 2019-20 में 425 करोड़ रुपये किया गया व्यय

उद्योग सचिव को प्रतिनिधियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में 425 करोड़ रुपये सीएसआर में व्यय किया गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में
शिक्षा, पोषण, स्वच्छता और जरूरतमंदों को स्थायी आजीविका उपलब्ध कराने में अधिक ध्यान दिया जायेगा। बैठक में आईओसीएल, बीपीसीएल, ओएनजीसी, टाटा स्टील, त्रिवेणी सनिक, हुडको, एसीसी, डालमिया सीमेंट, अडानी पावर, ग्रासिम, इलेक्ट्रोस्टील व खनन कंपनियां शामिल थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *