झारखंड विधानसभा चुनाव दूसरा चरण – सत्रह सीटें आरक्षित श्रेणी की

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण का चुनाव सात दिसंबर को होना है। 20 सीटों के लिए इस चरण में होने वाले चुनाव में तेरह सीटें कोल्हान और सात सीटें द. छोटानागपुर प्रमंडल की हैं। भाजपा ने घाटशिला, प. जमशेदपुर, सिमडेगा और मांडर से अपने सीटिंग विधायकों का टिकट काटा है। वहीं झामुमो से भाजपा में आये कुणाल षाडंगी, बहरागोड़ा से भाजपा प्रत्याशी के रुप में अपना भाग्य आजमाएंगे। कांग्रेस में शामिल हुईं गीता कोड़ा इस बार जगन्नाथपुर से महागठबंधन की प्रत्याशी होंगी।

दूसरे चरण में बहरागोड़ा, जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी को छोड़ अन्य सभी सत्रह सीटें आरक्षित श्रेणी की हैं। आरक्षित सीटों में एक एससी और सोलह एसटी सीटें हैं।

दूसरे चरण में निम्नलिखित सीटें जहां 7 दिसंबर को चुनाव होना है – जुगसलाई (एससी), जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, सरायकेला (एसटी), मझगांव (एसटी), मनोहरपुर (एसटी), चाईबासा (एसटी), चक्रधरपुर (एसटी), जगन्नाथपुर (एसटी), बहरागोड़ा, घाटशिला (एसटी), सिमडेगा (एसटी), कोलेबिरा (एसटी), सिसई (एसटी), मांडर (एसटी), तोरपा (एसटी), खूंटी (एसटी), तमाड़ (एसटी), खरसावां (एसटी), पोटका (एसटी)। नतीजे 23 दिसंबर 2019 को आएंगे। इन सीटों पर भाजपा और झामुमो दोनों को अपना-अपना गढ़ बचाने तथा जनाधार बढ़ाने की चुनौती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *