झारखंड विधानसभा चुनाव : गुमला में मतदान के दौरान गोलीबारी, एक की मौत, तीन घायल

गुमला :  झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बीच बड़ी खबर आ रही है। गुमला जिले के सिसई में मतदान केंद्र संख्‍या 36 पर वोटरों के पथराव के बाद पुलिस फायरिंग हुई है। मतदान के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच हुई झड़प में जिलानी अंसारी, अशफाक अंसारी और तबरेज अंसारी पुलिस की फायरिंग में घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल जिलानी को रांची रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मृत्यु हो गयी। ग्रामीणों के पथराव से पुलिस का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और एक पुलिस अधिकारी भी घायल हैं। घायल थाना प्रभारी विष्णु देव चौधरी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके सिर में गहरे जख्म के निशान हैं।

एसपी अंजनी कुमार झा, एएसपी बीके मिश्रा, एसडीओ जितेंद्र देव घटनास्थल पहुंचे और मतदान केंद्र के अंदर फंसे पुलिस के जवानों व मतदानकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला। खबर आ रही है कि ग्रामीणों द्वारा पत्रकार पर भी हमला किया गया। आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। CRPF बटालियन गांव में पहुंच गयी है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने इस मामले में डीसी और एसपी को वहां जाकर अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने के साथ डीसी से पूरी घटनाक्रम की रिपोर्ट मांगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *