झारखंड बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी, 75.01 फीसदी विद्यार्थी सफल

10वीं का परिणाम जारी

झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी, 75.01 फीसदी स्टूडेंट्स पास
रांची- झारखंड बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने किया जारी। कुल 75.1 फीसदी स्‍टूविद्यार्थी सफल हुए। परीक्षार्थी अपना परिणाम jac.jharkhand.gov.in पर ऑनलाइन देख सकते है।3 लाख 87 हजार छात्र बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे. झारखंड में कुल 951 केंद्रो पर परीक्षा हुई थी.

जैक बोर्ड के चेयरमैन डॉ अरविंद कुमार सिंह और झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो साल 2020 का मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया. इस बार कुल 75 फीसदी स्‍टूडेंट सफल हुए हैं. इनसे से 48000 फर्स्ट डीविजन से पास हुए हैं, वहीं 124928 सेकेंड डिविजन से पास हुए हैं. 3 लाख 87 हजार छात्र बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे. झारखंड में कुल 951 केंद्रो पर परीक्षा हुई थी.

आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जाकर छात्र अपना ऑनलाइन रिजल्ट देख सकते हैं.

राज्य के 3.86 लाख छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी। इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा 11 से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी। लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन कार्य बढ़ाना पड़ा था। इस कारण रिजल्ट आने में विलंब हुआ।

झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020

  • लड़कों का रिजल्ट 75.88 फीसदी और लड़कियों का रिजल्ट 74.25 फीसदी रहा।
  • कुल 385144 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। इसमें से 288928 पास हुए हैं।
  • 148051 फर्स्ट डिविजन से, 124036 सेकेंड डिविजन से और 16841 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *