रांची एयरपोर्ट में कल से शुरु होगा 18-44 वर्ष के पदाधिकारियों, कर्मियों का कोविड-19 टीकाकरण

एयरपोर्ट पर पहले ही कराया जा चुका है 45 प्लस का वैक्सीनेशन

डीडीसी ने ऑक्सीजन टैंकर्स के आवागमन का भी किया निरीक्षण

रांची- जिला प्रशासन द्वारा रांची में कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों की संख्या में लगातार इजाफा किया जा रहा है। कल यानी 20 मई 2021 से रांची एयरपोर्ट पर भी टीकाकरण का कार्य शुरु कर दिया जायेगा। एयरपोर्ट पर कार्यरत पदाधिकारियों/कर्मियों के टीकाकरण के लिए यह वर्क प्लेस कोविड वैक्सीनेशन सेंटर होगा। यहां शुरु होने वाले वैक्सीनेशन सेंटर में तैयारियों का जायजा लेने उप विकास आयुक्त, रांची विशाल सागर पहुंचे। इस दौरान डीआरसीएचओ शशिभूषण खलखो, एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा और चीफ सिक्यूरिटी ऑफ़िसर जावेद उपस्थित थे।

उपविकास आयुक्त विशाल सागर ने एयरपोर्ट पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कोविड प्रोटकॉल के तहत सारी तैयारियां मुकम्मल करने का निदेश अपने विभाग को दिया। डीडीसी ने वेटिंग हॉल, वैक्सीनेशन रुम और आब्जर्वेशन रुम गाइडलाइन के अनुसार हैं या नहीं इसकी जांच की। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर विभिन्न फ्लाइट के जरिये यात्रियों का आवागमन और ऑक्सीजन टैंकर्स लाने ले जाने का कार्य हो रहा है। इसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया और आउटसोर्सिंग एजेंसी के कर्मी दिन-रात लगे हैं, उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए कल से उनके वैक्सीनेशन की शुरुआत की जायेगी।

वर्क प्लेस सेंटर के तौर पर रांची एयरपोर्ट को बनाया गया वैक्सीनेशन सेंटर

एयरपोर्ट पर शुरु हो रहे टीकाकरण केन्द्र में वर्क प्लेस मोड पर टीका देने का कार्य किया जायेगा। यहां काम कर रहे 18-44 वर्ष के पदाधिकारी/कर्मी और आउटसोर्सिंग एजेंसी के कर्मियों को ही टीका दिया जायेगा। वैक्सीनेशन से पहले इन्हें कोविन ऐप पर रेजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। आपको बतायें कि एयरपोर्ट पर पहले ही 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण का कार्य किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *