झारखंड में संक्रमितों की संख्या 400 के पार!

रांची- सूबे में कोरोना का प्रभाव बढ़ते हीं जा रहा है। संक्रमित मरीजो की संख्या में लगातार बृद्धि होती जा रही है। सोमवार को भी झारखंड में 28 कोरोना +ve मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 405 हो गया।
सोमवार को चिन्हित मरीज़ों में सिल्ली से 10, गढ़वा से 2, बोकारो से 2, लातेहार से 5, सिमडेगा से 3, पलामू से 1, गुमला से 1, खूंटी से 1, रामगढ़ से 2 और जमशेदपुर से 1 मरीज मिला है। रिपोर्ट के अनुसार खूँटी से आज कोरोना संक्रमित मरीज का पहला मामला आया है। इससे पहले खुंटी ग्रीन जोन में था।देश के अन्य राज्यों की तरह अब झारखंड में भी चौकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। अब महज चार दिनों में ही एक सौ से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहें हैं।

आपको बता दें कि पिछले एक सप्ताह से राज्य में प्रतिदिन 10-20 कोरोना मरीजों की पुष्टी हो रही है। राज्य कि स्थिति ये है कि राज्य में पहले 28 दिनों में संक्रमितों कि संख्या 100 हुआ था, वही अब ये आंकड़ा 100 से 200 होने में महज़ 18 दिन, 200 से 300 होने में सिर्फ 6 दिन तथा मरीज़ों कि संख्या 300 से 400 होने में केवल 4 दिन लगे। राज्य में धीरे-धीरे कोरोना का प्रभाव बढता जा रहा है। झारखंड में एक मात्र साहिबगंज जिला इससे अछूता रह गया है। साहिबगंज अब भी ग्रीन जोन में है। अब तक राज्य के 23 जिले कोरोना के चपेट men आ चुके हैं। संक्रमण का यही रफ़्तार रहा तो आने वाले समय में स्थिति गम्भीर हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *