केंद्रीय मंत्रियों से मिल रघुवर दास ने रखी मांग

मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी और केंद्रीय कोयला एवं खान श्री प्रल्हाद जोशी के साथ आधिकारिक बैठक की। बैठक में केन्द्र और राज्य सरकार के आला अधिकारियों ने भाग लिया।

परिवहन विभाग के साथ हुई बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिया गया

“मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास कहा कि राज्य में औसत की तुलना में सड़कें कम हैं। पिछले साढ़े चार साल में काफी सड़कें बनी हैं, लेकिन अभी भी यह औसत से काफी पीछे हैं।”

★दुमका-धनबाद-पुरुलिया-चांडिल-बहरागोड़ा-बालासोर-धामरा बंदरगाह तक 790 किमी कोभारतमाला सड़क परियोजना में शामिल करने के प्रस्ताव पर और देवघर-बासुकीनाथ पथ (43 किमी) के 4 लेन का कार्य एनएचएआइ द्वारा जल्द शुरू किये जाने पर सहमति बनी।

★धनबाद के गया पुल के चौड़ीकरण कार्य को भी स्वीकृति प्रदान की गयी।

★भारतमाला के दो पूर्व स्वीकृत योजनाओं 329 किमी की संबलपुर-झारसुगड़ा-सुदरगढ़-राउरकेला-सिमडेगा-कोलेबिरा-खूंटी-रांची परियोजना व 707 किमी की रायपुर-बिलासपुर-गुमला-रांची-बोकारो-धनबाद के काम को प्राथमिकता से कराने का निर्णय लिया गया।

★ मिर्जा चौकी-फरक्का (93 किमी), एनएच 98 (33 किमी) तथा कोडरमा-मेधावरी एनएच 31(20 किमी) को भी प्राथमिकता के आधार पर लेने की सहमति बनी।

★हजारीबाग बाईपास में ग्रेड सेपरेटर का कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा।

★सोन नदी पर पांडुका के पास बड़े पुल के निर्माण के लिए झारखंड व बिहार के साथ समन्वय बनाकर काम करने का निर्णय हुआ।

★ गढ़वा-रेहला बाईपास बनाने का काम जल्द शुरू करने तथा गुमला बाईपास व बंदगांव-चक्रधरपुर पथ के शेष भाग को स्वीकृति प्रदान कर कार्य पूर्ण करने का निर्णय लिया गया।

कोयला एवं खान विभाग के साथ हुई बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिया गया

★केंद्र व राज्य मिलकर रोकेंगे अवैध खनन। इसके लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग होगा

★कोल इंडिया CSR फण्ड के तहत झारखण्ड में कौशल विकास सहित जन उपयोगी कार्यों व योजनाओं पर खर्च करेगी।

★नये कोल ब्लॉक का शीघ्र प्रारम्भ करने पर सहमति बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *