रांची डीसी ने भूमि अधिग्रहण के मामलों की समीक्षा की

• अपर समाहर्ता और जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया आवश्यक दिशानिर्देश • हेसल गांव में शिविर लगाकर मुआवजा भुगतान करने का निर्देश • NH-23 अन्तर्गत 12 गांवों में मध्यस्थता करने का निर्देश

रांची- उपायुक्त रांची छवि रंजन की अध्यक्षता में भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त श्री छवि रंजन ने भू अर्जन कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यो की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। उपायुक्त छवि रंजन ने अपर समाहर्त्ता को NH-23  अंतर्गत पिस्का पलमा,  पलमा-गुमला सड़क के भू-अर्जन हेतु 12 गांवों में मध्यस्थता(आरबिट्रेशन) की कार्रवाई करने का निदेश दिया है। मध्यस्थता के उपरांत जिला भू अर्जन पदाधिकारी को नियमानुसार रैयतों का मुआवजा  भुगतान शीघ्र करने का निदेश दिया। उपायुक्त रंजन ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को रिंग रोड अवस्थित हेसल गांव में शिविर लगाकर मामलों का निष्पादन करते हुए भुगतान करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को पथ निर्माण विभाग तथा अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं के शेष बचे राशि का यथाशीघ्र भुगतान करते हुए प्रगति प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त भू-अर्जन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी बेड़ो एवं अनगड़ा, परियोजना निदेशक NHAI, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, रेलवे के प्रतिनिधि पदाधिकारी समेत भू-अर्जन कार्यालय के कर्मीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *