आवासीय उच्च विद्यालयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले शिक्षकों और छात्रों को मिला सम्मान

रांची के मोहराबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में आयोजित कल्याण सम्मान समारोह में शैक्षणिक सत्र 2018-19 में आवासीय उच्च विद्यालयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले शिक्षकों और छात्रों का सम्मानित किया गया। साथ ही 25 जून 2019 को आयोजित राज्य स्तरीय नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। माननीय राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू एवं माननयी मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने शिक्षकों-छात्रों को सम्मानित किया।

माननीय राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि कल्याण विभाग के स्कूलों में सुधार हुआ है, बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए। इससे बच्चों को और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।

माननीय मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय किसी से कम नहीं और बच्चों के रिजल्ट से ये दिखता है। आनेवाले समय में भी बच्चों की बेहतरी के लिए जरुरी कदम उठाये जायेंगे। मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि जो काम अधूरे हैं उन्हें पूरा किया जायेगा। बच्चों के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल आदि के लिए कोचिंग व्यवस्था करने की तैयारी की जा रही है।

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कल्याण सचिव श्रीमती हिमानी पांडेय ने कहा कि आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए ज्ञानोदय कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है, जिसमें तहत शैक्षणिक स्तर, आधारभूत संरचना के के साथ अन्य गतिविधियों पर भी जोर दिया जा रहा है ताकि बच्चे अपनी रुचि के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकें। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों के विगत तीन वर्षांे की उपलब्धि से जुड़ी पुस्तिका का विमोचन किया गया। माननीय राज्यपाल, माननयी मंत्री, कल्याण सचिव एवं संयुक्त सचिव ने पत्रिका का विमोचन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *