मॉर्निंग वॉक कर रहे सिविल कोर्ट के जज को टेम्पो ने मारा टक्कर, मौत

धनबाद- सुबह की सैर पर निकले धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद की बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना शहर के रणधीर वर्मा चौक की है। एक ऑटो ने उन्हें रौंद दिया। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उन्हें शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडे, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव समेत जिला के तमाम न्यायिक पदाधिकारी एवं मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। घटना की सूचना पर धनबाद के एसएसपी, एसपी समेत जिला प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल, घटना में शामिल ऑटो के बारे में कुछ भी पता नहीं लग सका है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऑटो की पहचान करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि उत्तम आनंद कुछ महीने पहले ही बोकारो से धनबाद न्यायालय में पदभार संभाला था। वैसे तो मामले में कोई भी कुछ कहने को तैयार नही है और न ही पुलिस कुछ कह रही है, लेकिन दबी जुबान से लोग ये आशंका जता रहे हैं कि मामला हत्या का हो सकता है। सच क्या है ये तो पुलिस की जांच से ही सामने आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *