मुख्यमंत्री ने तंगहाली में जी रहे एक व्यक्ति को दिया जीने का सहारा।

गरीबों और जरुरतमंदों के प्रति संवेदनशील है सरकार- हेमंत सोरेन

रांची- मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज मुख्यमंत्री आवास में अभाव और तंगहाली की जिंदगी जी रहे राजकुमार रविदास को अपने हाथों से रिक्शा, नकद रुपए और मास्क प्रदान किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों और जरुरतमंदों के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि इस तरह का जो भी मामला सामने आता है, उसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए सहायता उपलब्ध कराई जाती है। श्री सोरेन ने रिक्शामालिक का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह उसके जीने का सहारा बनेगा औऱ इससे होने वाली कमाई से अपना घर-परिवार चला सकेगा।

जनमानस से जुड़ी परेशानी बताएं, सरकार संज्ञान में लेगी

इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि हेमन्त सरकार गरीबों औऱ जरुरतमंदों की सेवा लगातार करती आ रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जनमानस से जुड़ी समस्याओं की जानकारी दें। ऐसे मामलों में सरकार तत्काल संज्ञान लेते हुए जरुरतमंदों को मदद पहुंचाने का काम करेगी।

क्या है पूरा मामला
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज के पास रहने वाले राजकुमार रविदास का रिक्शा कुछ दिनों पहले चोरी हो गया था। ऐसे में वह कबाड़ी का काम कर किसी तरह परिवार चला रहा था। लेकिन, लॉकडाउन में उसके पास कमाने-खाने का कोई जरिया नहीं था। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पास राजकुमार रविदास का मामला आया तो उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए अपने स्तर पर नए रिक्शा की व्यवस्था करते हुए मुख्यमंत्री के कर-कमलों से उसे सौंपा। इस मौक़े पर जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *