मंडोली कोविड सेंटर पहुँचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री।

दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंडोली कोविड केयर सेंटर का दौरा किया। मंडोली पहुँच कर उन्होंने कोरोना वायरस के ठीक हो चुके मरीज़ों से भी मुलाकात की, और उनका हाल जाना। डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि बहुत जल्द भारत कोरोना को हरा कर जीत हासिल करेगा, इसकी शुरुआत हो चुकी है, हमारे भाई-बहन लगातार अस्पतालों से स्वस्थ हो कर घर का रहें है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 दिन का हमारे देश का डबलिंग रेट 12 दिन है। हमारा रिक्वरी रेट देश में 30% से अधिक हो गया है। 60,000 मरीज़ों में से करीब 20,000 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब देश में मृत्यु दर भी काफी कम हो चुकी है, ये अभी 3.3% है। मंत्री ने कहा की कोरोना से हमें घबराना नहीं है, सतर्क रहना है। इसलिए stay home घर पर रहें, सुरक्षित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *