झारखंड में कोरोना के 22 नए मामले, राज्य में मरीज़ों का आंकड़ा 154

गढ़वा में 20 व कोडरमा में 2 मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, राज्य में बढ़कर हुआ आंकड़ा 154

राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीज के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी

रांची- शुक्रवार की देर रात झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गया है। यह आंकड़ा आने के बाद झारखंड में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या 154 हो गया है। गढ़वा में 20 व कोडरमा में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। रिम्स में 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज का जांच हुआ है। जिसमें 20 गढ़वा व 1 कोडरमा है। वहीं, धनबाद पीएमसीएच में जो एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई वह भी कोडरमा का है। स्वास्थ्य सचिव ने इसकी पुष्टि कर दी है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,320 और मामले सामने आए हैं और 95 मौतें हुई हैं। भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 59,662 हो गई है (इसमें 39,834 सक्रिय मामले, 17,847 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 1,981 मौतें शामिल हैं)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *