यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्वीरों से छेड़छाड़ कर ब्लैकमेल करने वाला साइबर अपराधी अंशुमान

तस्वीरों से छेड़छाड़ कर ब्लैकमेल करने वाला साइबर अपराधी अंशुमान पांडेय को पुलिस ने वाराणसी से दबोचा

रांची : झारखंड -बिहार के कई कारोबारियों को उनकी तस्वीर से छेड़छाड़ कर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने वाला अंशुमान पांडेय आखिरकार जानलेवा हमले के मामले में यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसे वाराणसी के एक होटल से गिरफ्तार कर लखनऊ के गोमती नगर थाने के हवाले कर दिया है. सात साल पहले इसके खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया था और पुलिस को इसकी तलाश थी.

अंशुमान पर हत्या समेत कई मामले हैं दर्ज

उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित गोमती नगर निवासी अंशुमान पांडेय के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमला समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. धनबाद के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी ने भी इसके ख़िलाफ़ तस्वीर से छेड़छाड़ कर धमकने और पैसे ऐठने का मामला दर्ज कराया है। लंबे समय से यूपी पुलिस को इसकी तलाश थी. आखिरकार वाराणसी के एक होटल से इसे गिरफ्तार कर लिया गया है और लखनऊ की गोमती नगर पुलिस को सौंप दिया गया.

तस्वीरों में छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक बनाकर सोशल मीडिया में बदनाम करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने वाले अंशुमान से झारखंड -बिहार के कई कारोबारी त्रस्त थे. वह पहले किसी के जरिये संपन्न लोगों से संपर्क करता था और सरकारी महकमे में अपनी पैठ बताते हुए उन्हें विश्वास में ले लेता था. इसी दौरान साथ में तस्वीर ले लेता था. बाद में तस्वीर में छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक बनाकर ब्लैकमेल करता था और उनसे पैसे ऐंठता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *