सीएम आवास में कर रहे हैं बरातियों का जुटान, दूल्हा तय नहीं : सुशील मोदी

पटना । पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार न खुद दूल्हा हैं, न दूल्हे का नाम तय है, लेकिन उन्होंने बरातियों को मुख्यमंत्री आवास में इकट्ठा होने के लिए न्योता भेज दिया है।

मोदी ने तंज किया कि अब कहा जा रहा है कि बरात दरवाजा लगने (चुनाव परिणाम ) के बाद जब दुल्हन जयमाल लेकर आयेगी, तब उसका चेहरा देख कर बरातियों में से ही कोई दूल्हा बन जाएगा।

उन्होंने कहा कि जब देश की जनता दूल्हे का नाम जानना चाहती है , तब विपक्ष बैंड, बाजा, बराती की बातों में लोगों को उलझाए रखना चाहता है।

मोदी ने कहा कि यदि हिम्मत है तो पटना बैठक में भाग लेने वाले दलों की ओर से नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित करें।

उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से तो तय है कि दुनिया -भर में लोकप्रिय और विश्वसनीय राजनेता नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे, लेकिन विपक्ष बताये कि वह राहुल गांधी, शरद पवार और ममता बनर्जी में से किसे पीएम बनाने के लिए एकजुट होना चाहता है?

मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार पहले ही अपने को पीएम-पद की रेस से बाहर बता चुके हैं। वे मात्र 16 सांसदों की क्षेत्रीय पार्टी के नेता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *