झारखंड बेस्ट स्टेट फॉर लर्निंग एंड शेरिंग अंडर एबी पीएमजेएवाई के पुरस्कार से सम्मानित

नयी दिल्ली,आज दिल्ली में national health mission द्वारा आयोजित आयुष्मन भारत आरोग्य मंथन कार्यक्रम में माननीय स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार द्वारा झारखंड राज्य को BEST STATE for LEARNING & SHARING under AB PMJAY के पुरस्कार के सम्मानित किया गयाl इस अवसर पर भारत सरकार के राज्य स्वास्थ्य मंत्री श्री अश्विनी चौबे, NITI Aayog के DR VINOD PAUL और National Health Authority के CEO श्री इन्दु भूषण मौजूद थेl राज्य के ओर से झारखंड स्टेट आरोग्य समिति के ED श्री प्रभात कुमार ने पुरस्कार स्वीकार किया। इस कार्यक्रम में देश के वैसे सभी राज्य के प्रतिनिधि उपस्थित थे, जहाँ आयुष्मन भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना चल रहा है।

स्वास्थ चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, उप सचिव श्री अभिषेक श्रीवास्तव ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *