पटना: 2024 लोक सभा चुनाव को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों ने रणनीति बनाना अभी से शुरू कर दिया है 12 जून को विपक्षी दलों की बैठक होनी है इस बैठक को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के नेता लगातार आपस में समन्वय बैठाने में जुटे हुए हैं आज आरजेडी प्रदेश कार्यालय में एक बार फिर महागठबंधन दलों की बैठक हुई। इस बैठक में महागठबंधन के तमाम घटक दल के नेता पहुंचे। बैठक समाप्त होने के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई है। उसमें अंदरूनी रणनीति तैयार किया गया है, बहुत तरह के कार्यक्रम है मुद्दे हैं जनता के जो सवाल हैं उस पर बैठक हुआ है । वही आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा महागठबंधन के सातों दल 3 जून को पटना के धरती पर कैंडल मार्च करेगी, जो बेटियां अपने शौर्य और पराक्रम के बल पर मेडल जीतती है उन बेटियो के खिलाफ यौन शोषण के मामले आए है ।