नीतीश विपक्षी एकता में है व्यस्त और स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल: सम्राट

पटना, 1 जून। बिहार के बगहा में मध्याह्न भोजन खाने से करीब 150 बच्चो के बीमार होने और समय पर अस्पताल में उचित व्यवस्था नहीं मिलने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी विपक्षी एकता को लेकर व्यग्र हैं और बिहार में स्कूली बच्चे तक को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही।

सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में मध्याह्न भोजन की स्थिति की बदहाली का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भोजन में सांप और छिपकली तक मिलने के समाचार मीडिया में आते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज बगहा में मध्यह्न भोजन खाने से करीब 150 बच्चे बीमार हो गए। इन्हे अस्पताल पहुंचाने तक की व्यवस्था समय पर नहीं मिली। किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां भी समय पर चिकित्सकीय सुविधा नहीं मिली।

सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि भले ही आप विपक्षी एकता करने में व्यग्र हों, लेकिन बिहार की जनता ने ऐसी क्या गलती कर दी है कि उसे सरकारी व्यवस्था की बदहाली का कोपभाजन बनना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *