अगुआनी पुल गिरने के मामले में कंपनी को नोटिस, कार्यपालक अधिकारी सस्पेंड

पटना–अगवानी पुल हादसा में अब तक जो कार्रवाई हुई है उसको लेकर पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया । उन्होंने कहा कि जो हुआ है उसको हम लोगों ने बहुत गंभीरता से लिया है । और इस क्रम में जो प्रारंभिक जो कुछ तथ्य सामने आए हैं उसके आलोक में अब तक संवेदक एसपी सिंगला को नोटिस निर्गत किया गया है । 15 दिन का समय उनको दिया गया है कि उनकी कंपनी को काली सूची में क्यों न दर्ज किया जाए ? उसके अलावा बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक जो खगड़िया में स्थापित हैं , जो डायरेक्टर इस प्रोजेक्ट को देख रहे थे उनको क कार्य में लापरवाही के लिए निलंबित किया गया है । इसके अलावा दो अनुभवी अभियंताओं को जो शुरू से इस प्रोजेक्ट को समझ रहे थे उन्हें वापस इस परियोजना पर लाया गया है, ताकि नए सिरे से डीपीआर पीपीआर तैयार कर सके । हम लोग स्पष्ट हैं इस नए डीपीआर के आलोक में नए सिरे से पूल का पुनर्निर्माण कराया जाएगा । यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण है । माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस स्थल का निरीक्षण किया था । बहुत तेजी से काम हो रहा है इसलिए कल कुछ प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई हुआ और कुछ बदलाव हुआ है । हम लोग जो बदलाव हुआ है उसको भी देख रहे हैं । मैं कल से देख रहा हूं जो भी इसमें आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर के रिपोर्ट , जो संवेदक थे उनका भी पक्ष इन तमाम चीजों के कागजात भी देखूंगा, समझूंगा । हमारी कोशिश रहेगा कि जल्द से जल्द जांच का प्रतिवेदन सरकार के समक्ष दे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *