बालासोर: ओडिशा के बालासोर में 2 जून 2023 को दर्दनाक ट्रेन हादसा हो गया। इस हादसे में लगभग 300 से अधिक लोग की मृत्यु हो चुकी है और अभी तक 900 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस ट्रेन हादसे को लेकर पूरे देश में शोक का माहौल बना हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अनेक राजनेताओं ने इस हादसे पर शोक जताया है। अभी फिलहाल राहत कार्य चल रहा है। हो सकता है इन आंकड़ों की संख्या आगे ज्यादा भी हो सकती है, क्योंकि रेल में हजारों की संख्या में यात्री सफर कर रहे थे।
जिस समय उड़ीसा ट्रेन दुर्घटना हुई उस समय उपस्थित रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही ट्रेन संख्या 12864 बेंगलुरु से हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डब्ब बाहर नागा बाजार के करीब अपने पटरी से उतर गए हैं और इस क्रम में दूसरी ट्रेन पर जा गिरे जिससे दूसरी ट्रेन भी क्षतिग्रस्त हो गई। पटरी से उतरी हुई ट्रेन शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12841 से टकराई थी। इसी क्रम में ट्रेन संख्या 12841 दूसरी मालगाड़ी से जाकर टकरा गया जिससे मालगाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।