नए संसद भवन के लोकार्पण के दिन राजद का ट्वीट ताबूत से किया नए भवन का तुलना

पटना: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों आज देश के नए संसद भवन का लोकार्पण किया गया । लोकार्पण के दिन राजद के ट्वीटर एकाउंट पर एक पोस्ट डाला गया जिसमें नए संसद भवन की तुलना ताबूत से की गई । राजद के इस ट्वीट के बाद सियासी गलियारों में बवाल मच गया । नए संसद भवन की तुलना ताबूत से किए जाने पर राजद ने अपनी सफाई दी है । राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा जो ट्विटर पर फोटो दिखाया गया और पूछा गया है यह क्या है ? इसका मतलब है कि जिस तरह के केंद्र में मोदी जी की सरकार इतिहास को दफन करने में लगे हुई हैं । इतिहास को बदलने का काम हो रहा है । इतिहास मिटाने का काम हो रहा है । इसी को लेकर इस तरह की तस्वीरें संकेतिक रूप से दिखाई गई है और पूछा गया है क्या लोकतंत्र के मंदिर में सिर्फ भाजपाइयों का अधिकार है ? या लोकतंत्र के मंदिर का भगवाकरण हो गया ? क्या लोकतंत्र के मंदिर में विपक्ष की कोई अहमियत नहीं होगी ? आज राष्ट्रपति राष्ट्रपति महोदया का अपमान हुआ है । देश में अगर संविधान को कोई रौंदेगा तो आज लोकतंत्र आज रो रहा होगा । 21-22 विपक्षी पार्टियों ने अपील किया था कि महामहिम राष्ट्रपति महोदया के हाथों इसका उद्घाटन किया जाए लेकिन विपक्ष की मांगों को और उनके बातों को अनसुना करके हिटलर शाही रवैया अपनाकर आज जो किया गया वह संविधान और लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है । दुर्भाग्यपूर्ण है इसलिए भी विपक्ष की ओर से आईना दिखाया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *