रुस ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का किया दावा

पॉज़िटिव खबर- रूस ने बनाया कोरोना वैक्‍सीन

नई दिल्‍ली- कोरोना का कहर झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर आ रही है। रूस का दावा है कि उसने कोविड-19 कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार कर लिया है। ये दावा यदि सही है तो ये खबर दुनिया के लिए राहत की साँस लेने की वजह बन शक्ति है। विश्व ये पहली कोरोना वायरस वैक्‍सीन का दवा होगा। रूस की एक Medical University ने दावा किया है की मोरोंस वाइरस की दवा का सफलता पूर्वक परीक्षण किया जा चुका है । यदि यह सही साबित होता है तो रुस कोरोना का वैक्सीन बनाने वाला विश्व का पहला देश बन जाएगा।

पूरा विश्व कोरोना की वैक्‍सीन की खोज करने में लगा हुआ है। लेकिन किसी देश ने अभी तक वैक्‍सीन का परीक्षण पूरा नहीं कर पाया है। भारत, चीन, अमेरिका समेत अन्‍य कई देशों की वैक्‍सीन ट्रायल के फेज 2 या 3 में है. मगर रूस ने पहली वैक्‍सीन की सफलता का दावा किया है। यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसलेशनल मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी डायरेक्‍टर वदिम तरासोव के मुताबिक गेमली इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ने यह वैक्‍सीन तैयार की है। अब जल्‍द ही इसे मानव हित में बाजार में सुलभ करा दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *