विराट कोहली ने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा

विराट कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 80 रन बनाने के साथ ही सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया। हलांकि उसने 120 रनों की पारी खेली, यह उनके करियर का 42वां शतक है। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 311 वनडे में 11363 रन बनाए थे। कोहली ने उनका रिकॉड 238 वें मैच में ही तोड़ दिया। विराट कोहली अब भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज बन गए। पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर 18426 रनों के साथ काबिज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *