वर्ल्ड कप क्रिकेट में होगी पैसों की बारिश

खेल डेस्क.  क्रिकेट प्रेमियों का सबसे बड़ा मुकाबला इस बार अब तक का सबसे महंगा मुकाबला बनने जा रहा है , 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में होने जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप कि प्राइज मनी 70 करोड़ से भी अधिक है , वर्ल्ड चैम्पियन बनने वाली टीम को सोने-चांदी से बनी 11 किलो वजनी ट्रॉफी के साथ-साथ 40 लाख डॉलर (करीब 28 करोड़ रुपए) की इनामी राशि मिलेगी। हालाँकि ये अब भी खेल जगत का सबसे बड़ा मुकाबलाचैम्पियंस लीग जोफुटबॉल लीग होता है इसकी प्राइज मनी से करीब 122 करोड़ रूपए कम है चैम्पियंस लीग में विजेता टीम को 150 करोड़ रूपए होती है

किसको कितनी राशि मिलेगी रूपए में ,

किसको कितनी पुरस्कार राशि
वर्ल्ड चैम्पियन 40 लाख डॉलर (28 करोड़ रुपए)
रनर अप 20 लाख डॉलर (14 करोड़ रुपए)
सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीमों को 8-8 लाख डॉलर (5.6 करोड़ रुपए)
लीग चरण में मैच जीतने वाली हर टीम को 40-40 हजार डॉलर (28 लाख रुपए)
नॉकआउट में पहुंचने वाली हर टीम को 1-1 लाख डॉलर (70 लाख रुपए)
कुल पुरस्कार राशि एक करोड़ डॉलर (70 करोड़ रुपए)

इंग्लैंड में 5वीं बार हो रहे इस वर्ल्ड कप में अब तक सबसे अधिक ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार वर्ल्ड चैम्पियन बना है। उसने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में खिताब जीते थे। वही इंग्लैंड एंड वेल्स में इससे पहले 1975, 1979, 1983 और 1999 में भी वर्ल्ड कप हो चुका है।

30 मई से 14 जुलाई तक चलने वाली इस खेल में दुनिया कि 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जो सिंगल-लीग फॉर्मेट में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। टॉप-4 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। सेमीफाइनल मुकाबले क्रमशः 9 और 11 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड और बर्मिंघम के ऐजबेस्टन में खेले जाएंगे। वही 46 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *