जवाहरलाल नेहरू कला केंद्र में कविता-भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को मिला पुरस्कार

रांची के मेकॉन कॉलोनी स्थित जवाहरलाल नेहरू कला केंद्र में कविता और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. स्कूलैस्टिक स्टडीज की ओर से कक्षा तीन से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.

स्कूलैस्टिक स्टडीज की निदेशक डॉ रश्मि कपिला ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर कम्युनिकेशन स्किल जरूरी है. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाकर उनका संवाद कौशल बेहतर बनाना है. कार्यक्रम का संचालन शालिनी सिंह ने किया, जबकि अजय झा व सुमंत झा ने प्रतिभागियों को जज किया.

ये हुए पुरस्कृत

तीन ग्रुप में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. पहले ग्रुप में कक्षा तीन से पांच के बच्चों के बीच कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित हुई. इन्हें पुरस्कृत किया गया.

प्रथम-सान्वी मंडल, डीपीएस (कक्षा पांच)

द्वितीय-अक्षरा, जेवीएम श्यामली (कक्षा पांच)

तृतीय-श्रृनिका सुब्बा, डीपीएस (कक्षा तीन)

दूसरे ग्रुप में कक्षा छह से आठ के विद्यार्थियों के बीच भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें इन्हें पुरस्कृत किया गया

प्रथम- संचरी मुखर्जी, संत फ्रांसिस स्कूल, हरमू (कक्षा आठ)

द्वितीय- आदित्य भट्ट, डीपीएस, (कक्षा आठ)

तृतीय- अरिबा असलम, जेके इंटरनेशनल स्कूल (कक्षा आठ)

तृतीय- ऋचा सिंह, स्वामी सहजानंद ब्रिजफोर्ड स्कूल (कक्षा आठ)

तीसरे ग्रुप में कक्षा नौ से बारहवीं के विद्यार्थियों के बीच भाषण प्रतियोगिता हुई. इसमें इन्हें पुरस्कृत किया गया

प्रथम- अश्विनी आनंद, जेवीएम श्यामली, (कक्षा नौ)

द्वितीय- ओम शंकर, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, (कक्षा दसवीं)

तृतीय-अभिषेक मालाकार, जेके इंटरनेशनल, (कक्षा दसवीं)

सांत्वना पुरस्कार

हेलेन गाड़ी, जीपी जालान मेमोरियल स्कूल, (कक्षा आठ)

निर्मला गाड़ी, जीपी जालान मेमोरियल स्कूल, (कक्षा दसवीं)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *