लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण का चुनान 6 मई को

रांची : भारतीय निर्वाचन आयोग लोक सभा चुनावों के पांचवें चरण – झारखण्ड में दूसरा चरण, में 6 मई 2019 को वोट डाले जाएंगे। इस दिन राज्य की 14 में से चार सीटों – कोडरमा, रांची, खूंटी एवं हज़ारीबाग़ पर कुल 61 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे।

इस दौर के लिए दिनांक 10 अप्रैल 2019 को अधिसूचना जारी कर दी गई थी, अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन चार सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई जो 18 अप्रैल तक चली। स्क्रूटनी के उपरान्त कोडरमा से 15, रांची से 22, खूंटी से 11 और हजारीबाग सीट से 16 प्रत्याशीयों के नामांकन को मंजूरी दी गयी है।

सीईओ (झारखंड) की वेबसाइट के अनुसार इन चार सीटों पर 2019 लोक सभा चुनाव में कुल 65,87,028 मतदाता हैं – जिसमें 34,42,266 पुरुष,  31,44,679 महिलाएं एवं 83 थर्ड जेंडर हैं, जो कि 2014 के चुनाव से 11.45% अधिक है। 18-19 उम्र-वर्ग के कुल 1,09, 025  मतदाता इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं झारखंड में इस चुनाव में 2-करोड़ 19-लाख 81-हजार से अधिक मतदाता अपने मतप्रयोग करेंगे ।

29 अप्रैल को झारखंड में चौथे चरण के हुए चुनाव में तीन सीटों – चतरा, पलामू एवं लोहरदगा पर 63.42 % मतदान हुए जो 2014 में हुए लोक सभा चुनाव से करीब 4.6% ज्यादा है। 2014 में 58. 82% चुनाव हुए थे।

इन चार सीटों पर मतदान कराने के लिए कुल 8, 834  मतदान केंद्र बनायें गए हैं, जिनमें 7, 522  ग्रामीण एवं 1, 322 शहरी केंद्र हैं।  वहीँ पूरे राज्य में लोक सभा चुनावों के लिए कुल 29,464 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।  इनमें 28, 345 मतदान केंद्रों में रैंप, 28, 970 केंद्रों पर पेयजल, 28,980 केंद्रों में शौचालय,  24,826  केंद्रों में बिजली और 27,641 मतदान केंद्रों पर शेड की व्यवस्था भी रहेगी ।

निर्वाचन आयोग ने सभी केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं – पेयजल, फर्नीचर, मेडिकल किट, बिजली, शौचालय, शेड, हेल्प डेस्क, साइनेज इत्यादि, उपलब्ध कराने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को दिया है। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर, परिवहन सुविधा के साथ उन्हें मदद करने के लिए वोलेंटियर्स की भी मौजूदगी मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित की जाएगी। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद से अबतक संदिग्ध नकदी, नशीले पदार्थों समेत अन्य सामग्रियां भी जब्त की गई है।  इनकी कीमत लगभग 7.20  करोड़ रुपए आंकी गई है। इसमें 02 करोड़, 60 लाख, 59 हजार रुपए नकद जब्त किए गए हैं। राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत संवेदनशील केन्द्रों से मतदान के दिन वेब कास्टिंग की भी तैयारी है। प्रत्याशियों, राजनीतिक दलों एवं मीडिया के लिए विभिन्न क्षेत्रों मे कार्यशालाओं का भी आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *