जल संसाधन मंत्री के हाउस गार्ड व सीआरपीएफ जवान समेत 21 गिरफ्तार

गढ़वा: पलामू प्रमंडल अंतर्गत गढ़वा जिले के नगर उंटारी थाना पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. हमला के 12 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए जलसंसाधन मंत्री रामचन्द्र सहिस के हाउस गार्ड सोनू कुमार और असम में पोस्टेड सीआरपीएफ के जवान विक्रम गोस्वामी समेत 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सोनू कुमार जैप का जवान है और वह फिलहाल जल संसाधन मंत्री रामचंद्र सहिस के जुगसलाई स्थित आवास पर हाउस गार्ड के तौर पर पोस्टेड है।

नगर उंटारी के एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि कुल 21 लोग गिरफ्तार हुए हैं। गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध थाने पर हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है. सभी को न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेजा जा रहा है। एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि चेचरिया में एक शराब दुकान पर शराब के नशे में कुछ युवक हुड़दंग कर रहे थे। गश्ती पर निकली पुलिस ने वहां पहुंच कर मामले को शांत किया तथा एक युवक को हिरासत में लेकर थाने में ले आयी। थाने में उक्त युवक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम सोनू कुमार बताया। साथ ही बताया कि वह जैप का जवान है और जल संसाधन मंत्री रामचंद्र सहिस के हाउस गार्ड के तौर पर पोस्टेड है।

सोनू कुमार को लाये जाने पर जंगीपुर की प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल लगभग 60-70 लोग थाने में घुस गये और उसे छोड़ने का दबाव बनाने लगे। इस दौरान थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन शराब के नशे में होने के कारण वे लोग उपद्रव करने लगे। एसडीपीओ ने कहा कि उन लोगों ने थाना प्रभारी पंकज तिवारी के साथ बदसलूकी की। जब उन लोगों को थाना से बाहर निकालने का प्रयास किया गया तो थाना पर ही हमला बोल दिया। इस घटना में थाना प्रभारी पंकज तिवारी समेत पांच पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं। बाद में पुलिस ने खदेड़ कर 20 लोग को पकड़ा।

थाना पर हमला करने के मामले में पुलिस ने लगभग 30 लोगों पर नामजद और 60-70 अज्ञात लोगों पर एफआइआर किया है। जिनमें विक्रम गोस्वामी, आशीष कुमार, शंभू चंद्रवंशी, पिंटू कुमार, धनंजय चंद्रवंशी, अवधेश मेहता, अरुण मेहता, राजेश चंद्रवंशी, राकेश मेहता और उदेश मेहता के नाम शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *