74वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झंडोतोलन किया

कोरोना महामारी के विरुद्ध संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाने वाले 10 कोरोना योद्धा सम्मानित किए गए

रांची- 74वें स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झंडोतोलन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया और राज्यवासियों को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में देश के स्वाधीनता आंदोलन में वीर-शहीदों को नमन करते हुए राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से जनता को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास और लोगों की सुख समृद्धि के लिए सरकार कृत संकल्प है.

देश के विभूतियों और वीर-शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं – हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री ने अपने साहस और शौर्य से देश की सीमा की सुरक्षा में तैनात वीर सैनिकों और लद्दाख क्षेत्र की गलवान घाटी में देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए शहीद हुए झारखंड के वीर गणेश हांसदा और कुणाल ओझा तथा कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए कुलदीप उऱांव को नमन करते हुए कहा कि सरकार सभी वीर शहीदों के परिजनों को सम्मान देने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में ही नहीं, देश की रक्षा और सुरक्षा में भी झारखंडवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है. हमारे झारखंड के वीर श्रमिक सीमा की रक्षा हेतु दुर्गम क्षेत्रों में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे हैं. इसमें झारखंड के सपूत शिव ठाकुर सोरेन का बलिदान झारखंड हमेशा याद रखेगा.

मेडिकल कॉलेजों के नाम में परिवर्तन

मुख्यमंत्री इस मौके पर पलामू मेडिकल कॉलेज का नाम मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज का नाम शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा दुमका मेडिकल कॉलेज का नाम फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अलावा पाटलिपुत्रा मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल करने की घोषणा की.

सोबरन मांझी आदर्श विद्यालय के रुप में विकसित होंगे पांच हजार स्कूल

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पांच हजार विद्यालयों को शिक्षक-छात्र अनुपात, प्रशिक्षक सहित खेल का मैदान, पुस्तकालय आदि सुविधाओं से युक्त करते हुए सोबरन मांझी आदर्श विद्यालय के रुप में विकसित करने का सरकार ने निर्णय लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि हो, कुडुख और मुंडारी भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल कराने लिए सरकार प्रयासरत है.

कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कोरोना महामारी के विरुद्ध संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों और स्वच्छता कर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले कोरोना योद्धाओं में डॉ अखिलेश झा (चिकित्सा पदाधिकारी ), शमा परवीन ( सी एच ओ), उमा काबरा (प्रयोगशाला प्रावैधिक), तारा तिर्की (ए एन एम), समणी नाग (स्वास्थ्य सहिया), अशोक राणा ( 108 एंबुलेंस संचालन), सुकेर टोप्पो ( सहायक अवर निरीक्षक), दिलीप प्रसाद ( आरक्षी), परवीन अख्तर (आंगनबाड़ी सेविका) और पारस राम (सफाई कर्मी) शामिल है.

इस अवसर पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, पुलिस महानिदेशक एमवी राव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, टाना भगत व अन्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *