शुक्रवार को टूटा कोरोना का बांध, मिले 1175 नए संक्रमित

रांची- झारखण्ड में कोरोना दिनोंदिन विकराल रूप लेते जा रहा है। इसके बावजूद लोग बेखौफ घर से बाहर निकल रहे हैं। आज फिर हुआ झारखंड में कोरोना ब्लास्ट। स्वस्थ विभाग का कहना है कि कोविड की जांच तेज कर दी गयी है इसलिए संक्रमितों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है। शुक्रवार को झारखण्ड में 1175 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें रांची से 276, बोकारो से 12, चतरा से 18, देवघर से 14, धनबाद से 23, दुमका से 27, जमशेदपुर 169, गढ़वा से 27, गिरोडीह से 107, गोड्डा से 18, गुमला से 19, हजारीबाग से 66, जामताड़ा से 6, खूंटी से 6, कोडरमा से 83, लातेहार से 22, लोहरदगा से 23, पाकुड़ से 1, पलामू से 47, रामगढ़ से 78, सहिबगंज से 28, सराईकेला से 36, सिमडेगा से 31, चाईबासा से 38 राज्य में कुल आंकड़े 22125 हुए। अभी झारखंड में 8223 सक्रिय मामले हैं, 13678 लोग ठीक हो चुके है, 224 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *