किशोरियों में माहवारी संबंधी अधिकतर समस्याएं जानकारी के अभाव में – आराधना पटनायक

माहवारी एक सामान्य प्रक्रिया है जिससे हर महिला को हर महीने गुजरना पड़ता है। इसके लिए कई गलत धारणाएं लोगों के मन में होती है जिसे हम जागरूकता फैलाकर दूर कर सकते है। स्वच्छ भारत मिशन के प्रयास से इस हेतु कई कदम उठाए जा रहे है जिससे महिलाओं और किशोरियों को इस हेतु जागरूक किया जा सके।      पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की सचिव श्रीमती आराधना पटनायक ने           आज DWSD विभाग द्वारा आयोजित चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के शुभारम्भ सह एक दिवसीय कार्यशाला पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने कहा कि किशोरियों में माहवारी संबंधी अधिकतर समस्याएं उनके जानकारी के अभाव और किसी को न बताने से उत्पन्न होती है। उन्होंने आगे कहा कि चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान झारखंड में 28 मई 2019 से 27 जून 2019 तक चलेगा। इस अभियान के तहत विभिन स्तर पर माहवारी संबंधित जागरूकता अभियान का संचालन किया जाएगा साथ ही विभिन स्वास्थ्य/आंगनवाड़ी केंद्रों, शिक्षण संस्थानों एवं पंचायत भवनों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चला कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।

इस कार्यशाला में श्रीमती पटनायक के द्वारा IEC किट का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर एम.डी.डब्लू.एस., भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री समीर कुमार ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे MHM (Menstrual Hygiene Management) हेतु विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस कार्यशाला में डॉ मधुलिका जोनाथन सी.एफ.ओ. यूनिसेफ झारखंड, श्री अबु ईमरान, निदेशक, एस.बी.एम, विभिन जिलों के एस.बी.एम के नोडल ऑफिसर एवं अधिकारी पदाधिकारी, कस्तुरबा विद्यालय कि किशोरियाँ, शिक्षिकाएं अभियान से जुड़े विभिन्न एन.जी.ओ. के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *