झारखण्ड में 18 जून से शुरू होगी हर घर स्वास्थ्य सर्वेक्षण अभियान

राज्य के 6 जिलों में पिछले एक सप्ताह से कोई भी नए संक्रमित केस नहीं। मंगलवार 16 जून को 34 और कोरोना संक्रमितों की पहचान। 
। 

रांची- झारखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में कोरोना के आंकड़े में इजाफा लगातार जारी है। मंगलवार को राज्य में  कुल 34 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।इनमें 24 नए मामले सिमडेगा और एक कोरोना मरीज गुमला में मिला है। रांची के रिम्‍स में आज कुल 325 संदिग्‍धों के सैंपल की जांच की गई।  इनमें 316 निगेटिव मिले हैं। आज गढ़वा में 01, रांची रिम्‍स में 02, रामगढ़ में 02 और लोहरदगा में एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। ताजा आंकड़ों के साथ राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 1842 पर पहुंच गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के 6 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले सात दिनों से कोई नया केस नहीं मिला है। इनमें साहिबगंज में 15 दिन, गोड्डा में 46 दिन, दुमका में 13 दिन से तथा जामताड़ा, धनबाद और देवघर में सात दिनों से कोई नया केस नहीं मिला है।
झारखण्ड में 18 जून से शुरू होगी स्वास्थ्य सर्वेक्षण अभियान  _झारखण्ड के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदद कुलकर्णी ने कहा कि 18 जून 2020 से झारखण्ड के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सर्वेक्षण का काम शुरू किया जायेगा. इसके तहत हर परिवार के स्वास्थ्य की सघन जांच की जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *