दर्जनों बच्चे बाल-बाल बचे, स्कूल प्रबंधन ने मानी चूक

स्कूल वैन में लगी आग

गुमला- घाघरा थाना अंतर्गत घाघरा-लोहरदगा रोड में खपराटोली के समीप आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। गोल्डन वैली पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी मारूति वैन में अचानक आग लग गई। आग लगने पर ड्राइवर ने आनन-फानन में तुरंत वैन को रोका और वैन में सवार सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दो मिनट के अंदर पूरे वैन में आग फैल गई थी और देखते ही देखते गाड़ी जलकर खाक हो गई। इस हादसे के बाद बच्चे सहमे हुए हैं। बताया जा रहा है कि, आज सुबह वैन से बच्चे स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान गाड़ी से तेज धुआं उठने लगा, ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोकी और सारे बच्चों को बाहर निकाल दिया। इस हादसे में दर्जनों बच्चे शिकार होने से बच गए।

स्कूल प्रबंधन से की गयी थी, इंजन गर्म होने की शिकायत

बता दें कि वैन ड्राइवर के द्वारा स्कूल प्रबंधन को वैन का इंजन लगातार गर्म होने की जानकारी पहले भी दिया जा चुका था। लेकिन इस पर स्कूल प्रबंधन ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिसका नतीजा यह हुआ कि आज स्कूल वैन का इंजन गर्म होने के वजह से आग लग गई। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि हमसे चूक हुई है। भविष्य में इस प्रकार की किसी भी बातों पर पूरी सावधानी बरती जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *