आखिर क्यों नहीं मिली हेमंत को जनसभा की अनुमति

गुमला – मंगलवार को दोपहर 12 बजे से सिसई थाना मैदान में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमों हेमंत सोरेन जनसभा को सम्बोधित करने वाले थे। परंतु सारी तैयारी पूर्ण होने के बाद हेमंत सोरेन को जनसभा करने की अनुमति नहीं दी गयी। प्रशासन ने उन्हें वीआईपी मूवमेंट (पीएम मोदी के झारखंड आगमन) की बात कहकर उनके हेलीकॉप्टर को रांची से उड़ने की अनुमति नहीं दी। जिसके कारण हेमंत सोरेन ने फोन कॉल के माध्यम से जनसभा को सम्बोधित भी किया। उन्होंने फ़ोन कॉल में कहा कि उनके हेलीकॉप्टर को उड़ने की अनुमति नहीं दी गयी। बीजेपी ने अपने सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया है। जनता सबक सिखाएगी। आज लोकतंत्र के लिए वाक़ई काला दिन है। मुझे रोकने के लिए यह तानाशाह सरकार हर घटिया हथकंडा अपनाने पर तुली हुई है। साथ ही उन्होंने सभा में उपस्थित नहीं होने का खेद प्रकट किया और उपस्थित लोगों से माफी भी मांगी।

वहीं, हेमंत सोरेन का आगमन नहीं होने पर सिसई विधानसभा के प्रत्याशी जिगा सुसारन होरो और बिशुनपुर विधानसभा के प्रत्याशी चमरा लिंडा ने जनसभा को सम्बोधित किया। चमरा लिंडा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की नीति सही नहीं है, मुझे गुमराह करने की कोशिश की थी। लेकिन मैंने अपनी सूझबूझ से काम किया। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ही आदिवासी समुदाय का विकास कर सकती है। साथ ही उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी डॉ. दिनेश उराँव पर भी जमकर निशाना साधा। लिंडा ने कहा कि दिनेश उराँव ने 2014 के चुनाव के पहले बड़े-बड़े झूठ बोले, विकास के नाम पर जनता को गुमराह कर वोट लिया। लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं किया, कभी जनता के बीच जाकर उनसे बातचीत नहीं की। और अब प्रचार के माध्यम से माफी मांग रहे है।

मंच में जिगा सुसारन होरो, चमरा लिंडा, बैबुल अंसारी, झामुमो जिलाध्यक्ष के अलावे कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *