दिसंबर 2019 में राज्य में विधानसभा के चुनाव होने है ऐसे में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि झामुमो प्रदेश में भाजपा के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में वह महागठबंधन में बड़े भाई की भूमिका में रहेगी और हमारे नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। पूरा महागठबंधन एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ेगा। झामुमो विधायक दल की बैठक के बाद शिबू सोरेन के आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को वे संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि आगामी विधानसभा चुनाव में ईवीएम के बदले बैलेट से मतदान हो। क्योंकि ईवीएम पर शक है और देश भर से इसकी शिकायतें आ रही है। कई जगह मतदाताओं की संख्या से ज्यादा मतदान होने की भी खबर है। भाजपा ने धनबल से लोकसभा चुनाव जीता है। लेकिन विधानसभा चुनाव में ऐसा नहीं चलने वाला है। जनता भाजपा का खेल समझ रही है।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव का एजेंडा झामुमो ही सेट करेगा। लोकसभा चुनाव में तो गलत आधार पर समाज का ध्रुवीकरण किया गया। इस विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव की हार-जीत से झामुमो के समाप्त होने का कयास लगाने वाले को करारा झटका लगने वाला है। ऐसी बात नहीं कि गुरुजी पहली बार हारे हैं लेकिंन जब हारे हैं तब पार्टी ज्यादा मजबूत होकर सामने आई है। हम हार के कारणों को दूर करने के प्रयास में लगे हुए हैं।
बता दें कि झामुमो की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक तीन जून को होगी। इस बैठक में बिहार, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा राज्यों से भी पार्टी के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस बैठक में पार्टी की आगे की रणनीति तय की जाएगी।