आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 के अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को 21 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज कर टूनार्मेंट में अपनी विजयी शुरूआत की।
बता दें कि लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए मैच में टॉस हारने के बाद बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 330 रनों का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर खड़ा किया और फिर दक्षिण अफ्रीका की टीम को 50 ओवरों में 8 विकेट पर 309 रनों पर रोक दिया। विजेता टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने इस जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया है।