झारखंड विधानसभा के तीसरे चरण का नामांकन शुरु

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के लिए आज से नामांकन शुरु हो गई है। तीसरे चरण में कुल 17 सीटों के लिए मतदान होंगे। इनमें रांची, कांके, हटिया, खिजरी, सिल्ली, रामगढ़,  कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, मांडू, हजारीबाग, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिमरिया और धनवार में 12 दिसंबर को वोटिंग होगी और 23 दिसंबर को मतगणना।

बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में इन सत्रह सीटों में से भाजपा ने 10, झामुमो ने 3, आजसू ने 1 और माले ने 1 सीट पर जीत दर्ज की थी। लेकिन झामुमो के मांडू विधायक जय प्रकाश पटेल और कांग्रेस के बरही विधायक मनोज यादव भाजपा में शामिल होकर, अब वहां से भाजपा प्रत्याशी हैं। राजधानी के विधानसभा सीटों के लिए इस चरण में चुनाव होना है, जाहिर है, सभी पार्टियों के लिए यह मुकाबला अहम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *