रांची डीसी ने कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी को लेकर सदर अस्पताल का निरीक्षण

• जूनियर इंजीनियर को जमकर लगाई फटकार। • अस्पताल के प्रत्येक फ्लोर का उपायुक्त ने किया निरीक्षण • बेड की संख्या बढ़ाने को लेकर सिविल सर्जन को दिए दिशा निर्देश • पाइपलाइन और ऑक्सीजन सप्लाई का भी किया निरीक्षण • संक्रमण के किसी भी दौर में न हो मैनपावर की कमी-डीसी

रांची- कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन रांची तैयारियों को और बेहतर करने में जुटा है। इसी क्रम में आज दिनांक 04 जनवरी 2022 को उपायुक्त रांची छवि रंजन ने सदर अस्पताल का जायजा लिया। इस दौरान उप विकास आयुक्त रांची श्री विशाल सागर, सिविल सर्जन डॉक्टर विनोद कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने पार्किंग, बेड, ऑक्सीजन सप्लाई एवं अन्य व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीसी ने जूनियर इंजीनियर को जमकर लगाया फटकार

सदर अस्पताल में पार्किंग की व्यवस्था को लेकर उपायुक्त श्री छवि रंजन ने खासी नाराजगी जताई, उन्होंने जूनियर इंजीनियर को स्पेस वेस्टेज को लेकर जमकर फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के मेन गेट से लेकर अस्पताल के अंदर दाखिल होने के बीच जहां-जहां आवश्यक है वहां लेवलिंग का कार्य यथाशीघ्र करवाएं, यह सुनिश्चित करें कि मरीजों को आने जाने में बेतरतीब पार्किंग के वजह से किसी प्रकार की कठिनाई ना हो।

डीसी ने सदर अस्पताल के सभी फ्लोर का निरीक्षण किया

उपायुक्त छवि रंजन ने सदर अस्पताल के सभी फ्लोर का निरीक्षण किया और कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लेते हुए सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बेड की संख्या बढ़ाने पर ज़ोर

उपायुक्त ने सिविल सर्जन को अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिस फ्लोर में संभावना हो वहां बेड की संख्या बढ़ाएं। उपायुक्त ने सिविल सर्जन से कहा कि कोविड-19 संक्रमित मरीज की स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत संबंधित वार्ड में शिफ्ट करें। प्रयास करें कि हर समय आईसीयू में पर्याप्त बेड उपलब्ध हो ताकि गंभीर रूप से संक्रमित मरीज को तुरंत चिकित्सकीय सुविधा मिल सके।

आवश्यकतानुसार स्टाफ की प्रतिनियुक्ति करें-डीसी

सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री छवि रंजन ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया की आवश्यकता अनुसार स्टाफ की प्रतिनियुक्ति करें। उन्होंने कहा वर्स्ट सिचुएशन के हिसाब से अपनी तैयारी रखें, संक्रमण के किसी भी दौर में मैन पावर की कमी न हो यह सुनिश्चित करें।अस्पताल के विभिन्न फ्लोर में पाइप लाइन की व्यवस्था और ऑक्सीजन सप्लाई का भी उपायुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया, इस संबंध में भी उन्होंने सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

“बेहतर व्यवस्था का होगा प्रयास”

उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि सदर अस्पताल में कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। हमें उम्मीद है कि पिछली बार की तुलना में इस बार व्यवस्था और बेहतर होगी, व्यवस्था बनाए रखने में सभी का सहयोग भी चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल के अलावा बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल, सीएचसी ओरमांझी और रेसलदार में भी कोविड-19 के इलाज के लिए व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *